बेवजह किस्मत आजमा रहा हूं आजकल दिल लगाने की सजा पा रहा हूं बिना सोचे समझे मोहब्बत कर लिया यही वजह है वफा करके भी ठोकर खा रहा हूं तुम्हें हर नजर ढूंढता हूं आजकल दीवानगी बढ़ती ही जा रही है अकेले गुजर ना हो पाएगा इश्क की खुमारी चढ़ती ही जा रही है मोहब्बत है फिर इजहार करने में किस बात की देरी है इशारों इशारों में जिंदगी की हर खुशी मिली है सभी मुश्किलों की छुट्टी हो गई जो आजकल इन खूबसूरत नैनो की हेरा फेरी है पहले प्यार का एहसास मन को गुदगुदा रहा है हम दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी है दूर रहकर गुजर ना हो पाएगा रूह कुछ इस तरह प्यार करने लगी हैं जिंदगी तमाशा बनकर रह गई है उसकी बेवफाई हद से ज्यादा बढ़ गई है वफा करके ख्वाहिशें चकनाचूर हो गई है मोहब्बत टूट कर हद से ज्यादा किया वह सर पर चढ़ गई है अब जिंदगी का हर लम्हा साथ जीना है जैसे हमसफर की तलाश थी तुझ में सारे गुण मौजूद हैं अब हर पल ऐसा महसूस हो रहा है तुम साथ हो तो मेरा वजूद है हौसला मंजिल की ओर लेकर जाएगा हुनर से कामयाबी मिलेगी मुश्किल वक्त में धैर्य से काम लेना धीरे-धीरे किस्मत बदल जाएगी
पहली दफा इश्क होने लगा है मेरा चैन सुकून होने लगा है हर पल मुलाकात की बेकरारी रहती है अब अकेले में वक्त गुजरता नहीं है इशारों इशारों में बात बढ़ने लगी है वह आंखों से हाले दिल बयां करने लगी है हर पल दीदार की ख्वाहिश जीने नहीं देती है आजकल प्यार पाने को तड़पने लगा हूं Shayari collection 1. Shayari sangrah 2. हिंदी शायरी 3. हिंदी शायरी 4. हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह 5. कविता 6. नई शायरी 7. मजेदार - शायरी संग्रह 8. मनोज कुमार 9. रस भरी शायरी 10. मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह 11. विशाल शायरी संग्रह 12. शायरी - मस्ती 13. शायरी का जलवा 14. शायरी का तड़का 15. शायरी डायरी 16. शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर 17. शायरी मनोज कुमार गोरखपुर 18. शायरी मनोरंजन 19. शायरी मनोरंजन 20. शायरी-SHAYARI 21. शायरी-दिल के जज्बात 22. हिंदी नई शायरी ...
सच्चाई के रास्ते थोड़े मुश्किल हो सकते हैं अच्छी और खुशहाल जिंदगी हकीकत पर कायम रहने से मिलेगी अपने हुनर को पहचान कर लगातार संघर्ष करते रहो हर हाल में किस्मत बदल जाएगी कुछ लोग मुकद्दर लेकर पैदा होते हैं कुछ लोग मुकद्दर यही बनाते हैं सफलता वही प्राप्त करते हैं जो मेहनत लगन ईमानदारी से काम करते हैं हम ऐसे इंसान हैं जो ऊंची ख्वाहिश रखते हैं मना अभी गरीबी है किस्मत बदलने का हुनर रखते हैं संघर्षों के दम पर मुझे सफलता हासिल करना है जो मुश्किलों को देखकर हिम्मत हार जाते हैं वह जीती हुई बाजी भी हार जाते हैं जो दृढ़ निश्चय के साथ संघर्ष करते हैं वही कठिन परिस्थितियों से निजात पाते हैं