सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

shayari लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धीरे-धीरे अपने दिल का राज खोलने लगी है - लव शायरी इन हिंदी | love shayari in Hindi

धीरे-धीरे अपने दिल का राज खोलने लगी है आजकल खूबसूरत मुस्कान आंखों से सवाल जवाब करने लगी है अकेले में कहीं मन लगता नहीं है रूह बेतहाशा इश्क करने लगी है इशारों इशारों में हर बात हो गई है ऐसा लगता है किस्मत अपने पर मेहरबान हो गई है ख्वाहिशों की तरह हर काम हो रहा है मुश्किलें दूर होने लगी है हर तरफ खुशियों का माहौल हो रहा है मैं खुद से ही आजकल यह सवाल करता हूं पग पग रंग बदलती है यह कैसी लड़की से प्यार करता हूं हर बार अपने वादों को तोड़ देती है फिर भी इन अजीबोगरीब रूखसत के बाद भी उसके बातों पर एतबार करता हूं

Love shayari | shayari Sangrah

लव शायरी | शायरी संग्रह   पहले प्यार का एहसास मेरे मन को गुदगुदा रहा है कुछ तो कशिश है तुम्हारी मोहब्बत में जो मेरे मन को बहका रहा है तुम्हें हमसफर बना लें ऐसे रास्ते पर मेरे रूह को ले जा रहा है जब नजर से नजर टकराती है इशारों इशारों में ढेर सारी बातें हो जाती है खुद की खबर रहती नहीं है रुह हर धड़कन कुछ इस तरह दीदार में खो जाती है

उसकी मीठी मीठी बातों का शिकार हो गया हूं-Hindi shayari

उसकी मीठी मीठी बातों का शिकार हो गया हूं आशिकी में पूरा कंगाल हो गया हूं ठोकर खाया हूं इस तरह कुछ नहीं बचा है खबर आई है वो किसी और की होने जा रही है तुम्हारी चाहतों में ढल जाऊंगा जिस तरह चाहोगी बदल जाऊंगा मैंने माना अभी नादान हूं इश्क की गलियों में हर वक्त करीब रहने का मौका दे दो सब कुछ सीख जाऊंगा मोहब्बत का ख्वाब आने लगा है हर रोज नए नए नखरे फैलाने लगी हो मुझमें कितनी बेचैनियां है तुम्हें पाने की, आजकल मेरे इश्क को आजमाने लगी हो तुम बहुत खूबसूरत हो मुझे प्यार का असर होने लगा है मौके की तलाश में हूं अपनी ख्वाहिशों का इजहार चाहता हूं कसम से कह रहा हूं दूर रह नहीं पाऊंगा हर हाल में प्यार चाहता हूं HINDI SHAYARI 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5.  कविता   6.  नई शायरी   7.  मजेदार - शायरी संग्रह   8.  मनोज कुमार   9.  रस भरी शायरी   10.  मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह   11.  विशाल शायरी संग्रह   12.  शायरी - मस्ती   13.  शायरी...

Hindi love shayari

मुझे इश्क हो गया है मुलाकात की बेचैनी रहने लगी है कहीं अकेले में अपनी ख्वाहिशों का इजहार चाहता हूं तुम्हारे बगैर जिंदगी अधूरी लग रही है प्यार चाहता हूं मोहब्बत किया है उम्र भर साथ निभाऊंगा जिस तरह चाहोगी चाहतों में ढल जाऊंगा हर लम्हा खुशियों में गुजरने लगेगा ऐसा हमसफर बन जाऊंगा मुझे अजब गजब की लत लग गई है रूठकर जाता हूं कभी न वापस आने के लिए कुछ वक्त बाद लौट आता हूं तुम्हारी गलतियों का एहसास दिलाने के लिए मेरी जिंदगी में अजीबोगरीब खेल चल रहा है न दूर जा पा रहा हूं न करीब रह पा रहा हूं

LOVE SHAYARI

मुझे इश्क हो गया है मुलाकात की बेचैनियां रहने लगी है कहीं अकेले में अपनी ख्वाहिशों का इजहार करना चाहता हूं तुम्हारे बगैर जिंदगी अधूरी लग रही है प्यार चाहता हूं मुझे अजब गजब की लत लग गई है रूठकर जाता हूं कभी न वापस आने के लिए कुछ वक्त बाद लौट आता हूं तुम्हारी गलतियों का एहसास दिलाने के लिए मेरे जिंदगी में अजीबोगरीब खेल चल रहा है न दूर जा पा रहा हूं न करीब रह पा रहा हूं मोहब्बत किया है उम्र भर साथ निभाऊंगा जिस तरह चाहोगी चाहतों में ढल जाऊंगा हर लम्हा खुशियों में गुजरने लगेगा ऐसा हमसफर बन जाऊंगा Hindi shayari shayari

HINDI LOVE SHAYARI PHOTOS

हिंदी लव शायरी फोटो धीरे धीरे दिल की बातें आगे बढ़ने लगी है इशारों इशारों में प्यार होने लगा है मन में खुशियों का रेला इस तरह हो गया है अब जिंदगी में कोई कमी न रह जाएगी तेरे प्यार का ख्वाब आने लगा है मुझमें आशिकी का जुनून छाने लगा है मोहब्बत का असर ऐसा हो गया है दूर एक पल भी न रह पाऊंगा उम्र भर करीब रहने का इंतजाम कर दो Hindi shayari shayari photo Hindi shayari photo love shayari photo love shayari