सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Love shayari in Hindi - लव शायरी हिंदी में | Sad shayari | motivational shayari

shayari

  • उम्र भर के लिए इन आंखों में खो जाने का इरादा है आजकल हर धड़कन में रहती हो जिस तरह हम दोनों में इश्क की बातें बढ़ने लगी है ऐसा लगता है अब जिंदगी सही मुकाम तक पहुंच जाएगी
  • तुमसे हुई मोहब्बत है मैं खुद को भूल गया हूं हर पल दीदार की ख्वाहिश रखता हूं दूर होकर बेजान हो जाऊंगा इतना प्यार करता हूं
  • तुमसे दूर रहना मुश्किल है करीब होने का इंतजाम चाहता हूं अकेले में कहीं मन लगता नहीं है अब हर हाल में प्यार चाहता हूं
  • तुमसे मिलने की तमन्ना में वक्त गुजरता है आजकल हर तरफ नजरे तुम्हें ढूंढते हैं अब दीदार की बेताबियां चैन से जीने नहीं देती है
  • तुम मेरी जान हो हर खुशी अरमान हो जीने का अच्छा बहाना मिलेगा मेरे जिंदगी की वह पहचान हो
  • तुम्हारी यादों में मुस्कुराता हूं अकेले में कभी तुमको कभी खुद को समझता हूं खुदा की कसम सच कह रहा हूं खुशहाल जिंदगी का आशियाना बनाता हूं

Sad shayari

  • जिंदगी में कई बार ऐसा होता है जिस पर बेहद निष्पक्ष भरोसा करते हैं बाद में पता चलता है वह अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए करीब रहकर चापलूसी कर रहा था
  • जब इश्क में दिल टूटता है बहुत तकलीफ होती है सबको अपना प्यार मिल जाए कहां ऐसी सबकी नसीब होती है
  • अक्सर ऐसा होता है जिससे हम बेहद टूट कर मोहब्बत करते हैं वह हमें अधूरा छोड़ कर चला जाता है और हमें तन्हाई में घुट घुट कर मारना पड़ता है
  • दिल टूटने का दर्द सच्चे आशिक को ही पता होता है वह टूट कर पूरी तरह बिखर जाता है जब वफा के बाद भी उसके संग दगा होता है
  • उस बेवफा ने जो तकलीफ दिया है इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है यूं तनहा अकेले उम्र भर नहीं जिया जा सकता है
  • जब दिल अंदर से टूटा हो प्यार किसी का झूठा हो थोड़ा धैर्य रखना होगा हो सकता है आगे चलकर अपने जीवन में कुछ अच्छा हो

Motivational shayari

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hindi shayari | Love shayari | likha hua shayari

बेवजह किस्मत आजमा रहा हूं आजकल दिल लगाने की सजा पा रहा हूं बिना सोचे समझे मोहब्बत कर लिया यही वजह है वफा करके भी ठोकर खा रहा हूं तुम्हें हर नजर ढूंढता हूं आजकल दीवानगी बढ़ती ही जा रही है अकेले गुजर ना हो पाएगा इश्क की खुमारी चढ़ती ही जा रही है मोहब्बत है फिर इजहार करने में किस बात की देरी है इशारों इशारों में जिंदगी की हर खुशी मिली है सभी मुश्किलों की छुट्टी हो गई जो आजकल इन खूबसूरत नैनो की हेरा फेरी है पहले प्यार का एहसास मन को गुदगुदा रहा है हम दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी है दूर रहकर गुजर ना हो पाएगा रूह कुछ इस तरह प्यार करने लगी हैं जिंदगी तमाशा बनकर रह गई है उसकी बेवफाई हद से ज्यादा बढ़ गई है वफा करके ख्वाहिशें चकनाचूर हो गई है मोहब्बत टूट कर हद से ज्यादा किया वह सर पर चढ़ गई है अब जिंदगी का हर लम्हा साथ जीना है जैसे हमसफर की तलाश थी तुझ में सारे गुण मौजूद हैं अब हर पल ऐसा महसूस हो रहा है तुम साथ हो तो मेरा वजूद है हौसला मंजिल की ओर लेकर जाएगा हुनर से कामयाबी मिलेगी मुश्किल वक्त में धैर्य से काम लेना धीरे-धीरे किस्मत बदल जाएगी

हिंदी शायरी लिखा हुआ - Hindi shayari likha hua

सच्चाई के रास्ते थोड़े मुश्किल हो सकते हैं अच्छी और खुशहाल जिंदगी हकीकत पर कायम रहने से मिलेगी अपने हुनर को पहचान कर लगातार संघर्ष करते रहो हर हाल में किस्मत बदल जाएगी कुछ लोग मुकद्दर लेकर पैदा होते हैं कुछ लोग मुकद्दर यही बनाते हैं सफलता वही प्राप्त करते हैं जो मेहनत लगन ईमानदारी से काम करते हैं हम ऐसे इंसान हैं जो ऊंची ख्वाहिश रखते हैं मना अभी गरीबी है किस्मत बदलने का हुनर रखते हैं संघर्षों के दम पर मुझे सफलता हासिल करना है जो मुश्किलों को देखकर हिम्मत हार जाते हैं वह जीती हुई बाजी भी हार जाते हैं जो दृढ़ निश्चय के साथ संघर्ष करते हैं वही कठिन परिस्थितियों से निजात पाते हैं