मुझे इश्क हो गया है मुलाकात की बेचैनी रहने लगी है कहीं अकेले में अपनी ख्वाहिशों का इजहार चाहता हूं तुम्हारे बगैर जिंदगी अधूरी लग रही है प्यार चाहता हूं
मोहब्बत किया है उम्र भर साथ निभाऊंगा जिस तरह चाहोगी चाहतों में ढल जाऊंगा हर लम्हा खुशियों में गुजरने लगेगा ऐसा हमसफर बन जाऊंगा
मुझे अजब गजब की लत लग गई है रूठकर जाता हूं कभी न वापस आने के लिए कुछ वक्त बाद लौट आता हूं तुम्हारी गलतियों का एहसास दिलाने के लिए मेरी जिंदगी में अजीबोगरीब खेल चल रहा है न दूर जा पा रहा हूं न करीब रह पा रहा हूं