मेरे मोहब्बत की कहानी सुनकर तुम्हारी भी आंखें नम हो जाएंगी जो बहुरंगी ख्वाहिश लिए भागते रहते हो हसीनों के पीछे इश्क की आरजू कम हो जाएगी
आजकल तन्हाइयों में रहता हूं मेरा दिल टूटा हुआ है सच्ची मोहब्बत की ख्वाहिश थी धोखा हुआ है उसकी चाहतों को पूरा करने के लिए दिलो जान से कोशिश करता रहा जिंदगी बर्बाद हो जाएगी कुछ इस तरह से ठुकराया गया हूं