बेवजह किस्मत आजमा रहा हूं आजकल दिल लगाने की सजा पा रहा हूं बिना सोचे समझे मोहब्बत कर लिया यही वजह है वफा करके भी ठोकर खा रहा हूं तुम्हें हर नजर ढूंढता हूं आजकल दीवानगी बढ़ती ही जा रही है अकेले गुजर ना हो पाएगा इश्क की खुमारी चढ़ती ही जा रही है मोहब्बत है फिर इजहार करने में किस बात की देरी है इशारों इशारों में जिंदगी की हर खुशी मिली है सभी मुश्किलों की छुट्टी हो गई जो आजकल इन खूबसूरत नैनो की हेरा फेरी है पहले प्यार का एहसास मन को गुदगुदा रहा है हम दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी है दूर रहकर गुजर ना हो पाएगा रूह कुछ इस तरह प्यार करने लगी हैं जिंदगी तमाशा बनकर रह गई है उसकी बेवफाई हद से ज्यादा बढ़ गई है वफा करके ख्वाहिशें चकनाचूर हो गई है मोहब्बत टूट कर हद से ज्यादा किया वह सर पर चढ़ गई है अब जिंदगी का हर लम्हा साथ जीना है जैसे हमसफर की तलाश थी तुझ में सारे गुण मौजूद हैं अब हर पल ऐसा महसूस हो रहा है तुम साथ हो तो मेरा वजूद है हौसला मंजिल की ओर लेकर जाएगा हुनर से कामयाबी मिलेगी मुश्किल वक्त में धैर्य से काम लेना धीरे-धीरे किस्मत बदल जाएगी
हिंदी शायरी | शायरी संग्रह