लव शायरी | शायरी संग्रह
पहले प्यार का एहसास मेरे मन को गुदगुदा रहा है कुछ तो कशिश है तुम्हारी मोहब्बत में जो मेरे मन को बहका रहा है तुम्हें हमसफर बना लें ऐसे रास्ते पर मेरे रूह को ले जा रहा है
जब नजर से नजर टकराती है इशारों इशारों में ढेर सारी बातें हो जाती है खुद की खबर रहती नहीं है रुह हर धड़कन कुछ इस तरह दीदार में खो जाती है