उसकी मीठी मीठी बातों का शिकार हो गया हूं आशिकी में पूरा कंगाल हो गया हूं ठोकर खाया हूं इस तरह कुछ नहीं बचा है खबर आई है वो किसी और की होने जा रही है तुम्हारी चाहतों में ढल जाऊंगा जिस तरह चाहोगी बदल जाऊंगा मैंने माना अभी नादान हूं इश्क की गलियों में हर वक्त करीब रहने का मौका दे दो सब कुछ सीख जाऊंगा मोहब्बत का ख्वाब आने लगा है हर रोज नए नए नखरे फैलाने लगी हो मुझमें कितनी बेचैनियां है तुम्हें पाने की, आजकल मेरे इश्क को आजमाने लगी हो तुम बहुत खूबसूरत हो मुझे प्यार का असर होने लगा है मौके की तलाश में हूं अपनी ख्वाहिशों का इजहार चाहता हूं कसम से कह रहा हूं दूर रह नहीं पाऊंगा हर हाल में प्यार चाहता हूं HINDI SHAYARI 1. Shayari sangrah 2. हिंदी शायरी 3. हिंदी शायरी 4. हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह 5. कविता 6. नई शायरी 7. मजेदार - शायरी संग्रह 8. मनोज कुमार 9. रस भरी शायरी 10. मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह 11. विशाल शायरी संग्रह 12. शायरी - मस्ती 13. शायरी...